तूफान बिपरजॉय ने ट्रैक किया चेंज- दिल्ली में मूसलाधार बारिश शुरू
नई दिल्ली। गुजरात में कहर बरपाने के बाद राजस्थान में पहुंचे तूफान भी बिपरजॉय ने ट्रैक को चेंज करते हुए अब दिल्ली, एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदल दिया है। जिसके चलते राजधानी दिल्ली में शुरू हो चुकी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा में भी मेघ गर्जना होने लगी है।
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में हो रही मूसलाधार बारिश से सड़कों पर अंधेरा सा पसर गया है। बताया जा रहा है कि साईं कोलन बिपरजॉय के दोबारा से अपना ट्रैक चेंज कर लेने की वजह से राजधानी दिल्ली में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है। जानकारी मिल रही है कि तूफान बिपरजॉय के ट्रैक चेंज कर लेने की वजह से राजधानी दिल्ली के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में मूसलाधार बारिश का असर देखने को मिलेगा।
जानकारी मिल रही है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के साथ-साथ हरियाणा के कुछ इलाकों में मेघ गर्जना शुरू हो चुकी है। जिसके चलते अब इन इलाकों में मूसलाधार बारिश के आसार लगाए जा रहे हैं। बिपरजॉय तूफान की वजह से राजस्थान के अनेक इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है। शुक्रवार को राजस्थान के कई इलाकों में 69 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जैसलमेर में भी आंधी बारिश का सिलसिला जारी है एवं बाड़मेर तथा सिरोही में तेज हवाओं की वजह से पेड़ एवं बिजली के खंभे गिर गए हैं। तूफान के चलते शुक्रवार एवं शनिवार को मिलाकर राजस्थान के 5 जनपदों में भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि 13 जनपदों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।