CRPF को मिली कामयाबी-मुठभेड़ में किया चार नक्सलियों का सफाया

CRPF को मिली कामयाबी-मुठभेड़ में किया चार नक्सलियों का सफाया
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। सीआरपीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बिहार के गया में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में कई नक्सलियों को मार गिराया। सर्च ऑपरेशन में अभी तक 4 नक्सलियों के शव सीआरपीएफ ने बरामद किए हैं। यह मुठभेड़ बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के महजरी मौनबार के जंगल में हुई है।

नक्सलियों के पास से तीन एके-47 राइफलें और एक इंसास राइफल बरामद की गई है। नक्सलियों की खोजबीन के लिये सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। इस मुठभेड़ से पहले फरवरी माह में बिहार के लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में भी सीआरपीएफ नक्सलियों पर भारी पड़ी थी और एक नक्सली को सीआरपीएफ ने मार गिराया था।

मृत नक्सली की पहचान जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के गुरमाहा बिचला टोला निवासी मनसा कोड़ा के रूप में हुई थी। यह मुठभेड़ लगभग 4 से 5 घंटे तक लगातार चली थी। नक्सलियों ने चानन के ही धनबह-गोपालपुर सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की थी। यह निर्माण कार्य कौशल्या कंस्ट्रक्शन के द्वारा चल रहा था। मारपीट की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस एक्टिव हो गई। इसी कड़ी में गुरुवार की अले सुबह एसएसबी व एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोवरदह से एतवारी कोड़ा के पुत्र कजरू कोड़ा को उठाया और चेहरौन कोड़ासी के जंगल में लेकर चली गई। सघन ऑपरेशन के बाद दोपहर के करीब पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया और मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में एक 50 वर्षीय नक्सली को पुलिस ने मार गिराया। मारे गए नक्सली के पास से एक पिट्ठू बैग और इंसास राइफल मिली थी।

Next Story
epmty
epmty
Top