मस्जिद विवाद को लेकर सड़क पर उतरी भीड़- डीसी ने लगाई धारा 163

मस्जिद विवाद को लेकर सड़क पर उतरी भीड़- डीसी ने लगाई धारा 163

कुल्लू। देवभूमि संघर्ष समिति के आह्वान पर कुल्लू में इकट्ठा हुए लोगों द्वारा मस्जिद विवाद को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। उधर डीसी कुल्लू ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत धारा 163 लगाते हुए पांच या इससे ज्यादा लोगों के एक साथ चलने पर पाबंदी लगा दी है।

सोमवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की संजौली मस्जिद विवाद को लेकर भड़की चिंगारी राज्य के अन्य शहरों में भी तेजी के साथ सुलगते हुए लोगों को सड़कों पर उतार रही है।

कुल्लू में देवभूमि संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतर चुकी भारी भीड़ नारेबाजी कर रही है। उधर डीसी कुल्लू तोरुल एस रविश ने इलाके में कानून, शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के दृष्टिगत धारा 163 लागू करते हुए नागरिकों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।

डीसी के आदेशों के मददेनजर पांच या इससे ज्यादा लोगों के एक साथ चलने पर रोक लगा दी गई है। डीसी द्वारा धारा 163 लागू करने के बावजूद देवभूमि संघर्ष समिति द्वारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top