खरीदारों की भीड़ की दुकानदारों पर पड़ी मार-दो बाजार कर दिये बंद

खरीदारों की भीड़ की दुकानदारों पर पड़ी मार-दो बाजार कर दिये बंद

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के मामले कम होते ही पाबंदियों में दी गई ढील के बाद बाजारों में उमड़ी भीड़ व्यापारियों के लिए खुश होने के बजाय परेशानी का सबब बनती जा रही है। कमला नगर के दो बाजारों में भीड़ बढ़ने की वजह से उन्हें बुधवार तक के लिए बंद कर दिया गया है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने और कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में राजधानी के कमला नगर इलाके में स्थित कोल्हापुर रोड मार्केट और इनर सर्कल मार्केट को बुधवार की रात 8ः00 बजे तक बंद कर दिया गया है। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट राजीव रंजन द्वारा जारी किए गए एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को उपलब्ध कराने वाली दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं है। आदेशों में कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि कमलानगर के कोल्हापुर रोड बाजार और इनर सर्किल बाजार में दुकानदार व विक्रेता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे और बाजार में खरीदारी करने आये लोग मास्क आदि पहनकर बाजार में नही चल रहे थे। इसके चलते 21 जुलाई की रात 8ः00 बजे तक बाजार बंद रहेगा।


आदेश में दुकानदारों के खिलाफ निर्देशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 517 भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य प्रासंगिक लागू अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। यह भी कहा गया है कि इस तरह की लापरवाही से कोविड-19 के मामलों में तेजी आ सकती है। इस बीच सरोजिनी नगर में एक्सपोर्ट मार्केट को बंद करने के एसडीएम के आदेश के विरोध में मार्केट एसोसिएशन ने मंगलवार को अपनी दुकानें बंद करने का फैसला किया। जिनमें बाबू बाजार और मिनी बाजार भी शामिल है। एसडीएम वसंत विहार के एक आदेश के मुताबिक कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर रविवार को एक्सपोर्ट मार्केट बंद कर दी गई थी।









Next Story
epmty
epmty
Top