इश्क में सारी हदें पार- 3 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार होने को तैयार

इश्क में सारी हदें पार- 3 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार होने को तैयार
  • whatsapp
  • Telegram

रामपुर। 3 बच्चों की मां ने इश्क में दीवानगी की सारी हदों को पार करते हुए अपने प्रेमी के साथ फरार होने का इरादा बना लिया। घर छोड़कर प्रेमी संग फरार हो रही महिला को समय रहते पुलिस और परिजनों ने दबोच लिया‌। कोतवाली में मामला पहुंचने पर प्रेमी पर दीवानी हुई तीन बच्चों की मां ने बवाल काट दिया और प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड गई। मिन्नतें कर रहे बच्चों को देखकर भी बेरहम मां का दिल नहीं पिघला। बाद में संभ्रांत लोग महिला को जैसे तैसे कोतवाली से ले गए।

रामपुर जनपद के शाहाबाद कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला का एक युवक के साथ नैन मटक्का चल रहा था। प्रेम के प्रगाढ़ होने के बाद इश्क में डूबीं महिला दीवानगी की सारी हदों को पार करते अपने प्रेमी के साथ घर से निकलकर रफूचक्कर होने लगी। इसी बीच मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला को उसके प्रेमी संग पकड़ लिया और दोनों को कोतवाली ले आई। बाद में महिला के ससुराल वालों के साथ अन्य लोग भी कोतवाली पहुंच गए ससुराल वालों के अलावा समाज के संभ्रांत लोग एवं पुलिस प्रेमी के प्यार में पागल हो रही महिला को समझाते रहे।

लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुई और वह अपने प्रेमी के साथ जिन जाने की जिद पर अड़ी रही। इसी बीच महिला के बच्चे भी कोतवाली पहुंच गए और वह अपनी मां से उनके साथ चलने की मिन्नतें करने लगे। बच्चों के रोने बिलखने के बावजूद बेरहम महिला का दिल नहीं पिघला और वह बच्चों के रोने पीटने के बावजूद घर लौटने को तैयार नहीं हुई। काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद समाज के संभ्रांत लोग जैसे तैसे महिला को कोतवाली से ले तो गए। परंतु महिला अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी हुई थी। उधर कोतवाली के बाहर जमा हुई भीड़ महिला की दीवानगी और बच्चों को रोते बिलखते देखकर महिला को लानत मलामत देते रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top