दिनदहाड़े बदमाशों ने की लूट- कारोबारी से लूटी एक किलो चांदी

दिनदहाड़े बदमाशों ने की लूट- कारोबारी से लूटी एक किलो चांदी

देवरिया। जिले के थाना खामपार क्षेत्र में कारोबारी के साथ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर एक किलो चांदी लूट ली है। लूट की वारदात हो जाने से व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लूट का खुलासा करने में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना खामपार क्षेत्र की सलेमपुर के टीचर कॉलोनी के रहने वाले राजीव कुमार वर्मा की बंगरा बाजार में टेंपो स्टैंड के पास दुकान है, जहां सुबह करीब 11ः20 बजे विशाल ज्वेलर्स सलेमपुर से चांदी के जेवर लेकर अपनी दुकान जा रहे थे। इसी बीच पकड़ी बाबू बंगरा र्मा पर भठवा तिवारी गांव के निकट आयुष्मान पब्लिक स्कूल के सामने बदमाशों ने उन्हें रोका और व्यापारी से असलहा के बल पर चांदी के गहने लूट लिये। घटना की सूचना पाकर खामपार और भाटवार रानी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का खंगालने में जुटी हुई है।

खामपार थानाध्यक्ष का कहना है कि तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस और एसओजी टीम बिाहर बॉर्डर इलाके में दबिश दे रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top