काल बनकर दौड़ी क्रेटा ने 5 रौंदे-1 किमी तक जो भी सामने आया..

काल बनकर दौड़ी क्रेटा ने 5 रौंदे-1 किमी तक जो भी सामने आया..
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। सड़क पर फर्राटा भरते हुए काल बनाकर दौड़ रही क्रेटा कार ने एक किलोमीटर तक अपना कहर बरपाते हुए जो भी सामने आया उसे रौंद दिया। पुलिस और भीड़ कार के पीछे-पीछे चिल्लाती हुई दौड़ती रही। अंत में बिजली के एक खंभे से टकराकर रुकी कार पर भीड़ ने हमला बोल दिया। पुलिस ने किसी तरह चालक को भीड़ से बचाकर अपने कब्जे में लिया और थाने ले गई।

राजधानी लखनऊ में हुए एक बड़े सड़क हादसे में रूमी गेट पर पहुंची बेकाबू हुई कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। मौके से भागने के चक्कर में ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और सामने से आ रहे बाइक सवार को ठोक दिया।

काल बनकर दौड़ रही कार के पीछे-पीछे पब्लिक ने दौड़ना शुरू कर दिया और शोर मचाते हुए गाड़ी रुकवाने की कोशिश की। लेकिन ड्राइवर ने ब्रेक लगाने के बजाय सामने से आ रही ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भी काल बनाकर दौड़ रही कार का पीछा करना शुरू कर दिया। एक व्यक्ति और ई रिक्शा को टक्कर मारने के बाद सड़क पर दौड़ रही कर ने इमामबाड़ा और घंटाघर के बीच तीन लोगों को टक्कर मारी।

बेकाबू हुई कार को देखकर अनेक लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। आगे जाने पर बेकाबू होकर दौड़ रही कार ने एक अन्य कार को भी टक्कर मार दी। जब भीड ने कार को घेरा तो ड्राइवर फिर से बैक करके भागने लगा, लेकिन सफल नहीं हुआ और हड़बड़ाहट में कार बिजली के खंभे से टकरा गई। कार के रुकते ही भीड़ ने आरोपी ड्राइवर पर हमला बोल दिया। पुलिस ने जैसे तैसे ड्राइवर को बचाया और उसे पुलिस चौकी ले गई। इस बीच गुस्साई भीड़ ने ईटों और डंडों से हमला करते हुए काल बनकर दौड़ रही कार को क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस को छानबीन के दौरान गाड़ी के अंदर से दारू की बोतलें मिली है।


Next Story
epmty
epmty
Top