दो होटलों में आई दरार- पीडब्ल्यूडी का गेस्ट हाउस हुआ तिरछा

दो होटलों में आई दरार- पीडब्ल्यूडी का गेस्ट हाउस हुआ तिरछा

देहरादून। राज्य के जोशीमठ में शुरू हुआ जमीन धंसने का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। अब होटल माउंटव्यू एवं मलारी इन के बाद दो नए होटल कामेट एवं स्नोक्रेस्ट में दरार आने से हड़कंप मच गया है। हालात ऐसे हो चले हैं कि दोनों होटल दरार आने के बाद आपस में मिलने के मुकाम तक पहुंच गए हैं। उधर पीडब्ल्यूडी का गेस्ट हाउस भी तिरछा हो गया है।

मंगलवार को जोशीमठ में चल रहे जमीन धंसने के सिलसिले के नए मामले में कॉमेड एवं स्नोक्रेस्ट होटलों में भी दरार आ गई है। तहसील भवनों के ऊपरी और निचले हिस्से में भी भू धंसाव होने लगा है। सीबीआरआई की ओर से जमीन धंसने के इन मामलों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। आपदा प्रबंधन के सचिव डॉ सिन्हा ने बताया है कि अगर ध्वस्तीकरण की आवश्यकता हुई तो पूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद इन दोनों होटलों को भी ध्वस्त किया जाएगा। सीबीआरआई में मकानों पर ग्रेट मीटर लगाए हैं। इससे दरारों की प्रवृत्ति का पता लगाने में आसानी हो सके। उधर लोक निर्माण विभाग का गेस्ट हाउस भी अब तिरछा हो गया है। यहां की पूरी बिल्डिंग एक तरफ को झुकते हुए जमीन के भीतर धस गई है। इसलिए प्रशासन ने इस बिल्डिंग के ऊपर अब ध्वच्तीकरण की कार्यवाही का स्टीकर लगा दिया है। दो होटल के बाद अब यह सरकारी भवन में जमींदोज किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top