फटा सिलेंडर- घर में लगी भीषण आग- दरोगा ने ऐसे बचाई दो जिंदगी

फटा सिलेंडर- घर में लगी भीषण आग- दरोगा ने ऐसे बचाई दो जिंदगी

बुलंदशहर। धमाके के साथ फटे सिलेंडर से जरी कारोबारी के घर में आग लग गई। पुलिस और दमकल की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने से पहले आग में फंसे परिजनों को बाहर निकाला। अपनी जान पर खेलकर दरोगा वृद्ध दंपत्ति को अपनी पीठ पर लादकर बाहर लाए। पुलिस और फायर विभाग की टीम के अदम्य साहस के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बुलंदशहर के सिकंदराबाद नगर के मोहल्ला झारखंडी स्थित जरी कारोबारी के घर में शनिवार की देर रात शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे घर में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। पास में ही मौजूद किचन के भीतर पहुंची आग ने सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया। तेज धमाके के साथ फटे सिलेंडर से पूरे घर में आग लग गई और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

आधीरात के बाद तकरीबन आज सवेरे हुए इस अग्निकांड की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई तो सूचना के बाद दमकल और पुलिस टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और अदम्य साहस दिखाते हुए घर में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर लाए। कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर के साथ पहुंचे चौकी इंचार्ज उमेद अली ने जब आग लगे घर में विकलांग दंपत्ति को फंसे हुए देखा तो दरोगा ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए घर में घुसकर विकलांग वृद्ध एवं उनकी पत्नी को अपनी पीठ पर लादा और सुरक्षित रूप से बाहर लेकर निकाल कर ले आए।पीड़ित का परिवार और मोहल्ले वासी अब चौकी इंचार्ज की जमकर सराहना कर रहे हैं।

epmty
epmty
Top