मंदिर में आयोजित उत्सव में गए CPI एम नेता का कुल्हाड़ी से काटकर मर्डर

नई दिल्ली। मंदिर में आयोजित उत्सव में शामिल होने के लिए गए सीपीआई एम नेता का मर्डर किए जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। नेता की हत्या के विरोध में आज बंद का ऐलान किया गया है।
केरल के कोझीकोड जिले के कोयिलैंडी में स्थित मंदिर में आयोजित किया जा रहे उत्सव के दौरान सीपीआईएम नेता पीवी सत्यनाथन की हत्या कर दी गई है। गुरुवार की देर रात चेरिया पुरम मंदिर में आयोजित उत्सव के दौरान सत्यनाथन पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था।
हमले में बुरी तरह से लहूलुहान हुए नेता को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सत्यनाथन को मृत घोषित कर दिया। सीपीएम नेता की हत्या के विरोध में आज कोयलेंडी में बंद की घोषणा की गई है। नेता की हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।