कोर्ट का केजरीवाल को झटका- 1 अप्रैल तक ED की कस्टडी में रहना होगा

कोर्ट का केजरीवाल को झटका- 1 अप्रैल तक ED की कस्टडी में रहना होगा

नई दिल्ली। कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से अदालत के सामने रखी गई दलीलें काम नहीं आ सकी है। जिसके चलते राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल की रिमांड को बढ़ा दिया है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 7 दिन के लिए अरविंद केजरीवाल की कस्टडी बढ़ाने की डिमांड की गई थी। कोर्ट के आदेशों के चलते अब 1 अप्रैल तक केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर रहना होगा।।

बृहस्पतिवार को कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जोर का झटका देते हुए उनकी रिमांड की अवधि को एक बार फिर से बढ़ा दिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब 1 अप्रैल तक प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर रहना पड़ेगा। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से 7 दिन के लिए अरविंद केजरीवाल की कस्टडी बढ़ाने की डिमांड की गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top