कोर्ट का ममता को हाई झटका- शाहजहां शेख को आज ही CBI को सौंपे

कोर्ट का ममता को हाई झटका- शाहजहां शेख को आज ही CBI को सौंपे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के 24 परगना जनपद के संदेशखाली मामले का तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी सरकार के लिए खलनायक बन गया है। हाईकोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख एवं उसके केस को आज ही सीबीआई को सौंपने का निर्देश सरकार को दिया है।

पश्चिम बंगाल के 24 परगना जनपद के संदेशखाली मामले में ममता बनर्जी सरकार को आज हाई कोर्ट का बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट की ओर से तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख एवं उसके मामले को आज ही सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही हाईकोर्ट द्वारा पश्चिम बंगाल पुलिस को शाहजहां शेख को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था। हाई कोर्ट की फटकार लगने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने संदेश खाली में महिलाओं के उत्पीड़न एवं उनकी जमीन कब्जाने के मामले में तकरीबन 2 महीने से फरार चल रहे शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया था। अदालत में पेश किए गए शाहजहां शेख को पुलिस ने पूछताछ के नाम पर अपनी कस्टडी में ले लिया था। संदेशखाली का पहले खुद को हीरो समझ रहा शाहजहां शेख अचानक पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के लिए अब सबसे बड़े खलनायक बन गया हैं। जिसके चलते कई पार्टी नेता तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर जा चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top