NEET पेपर लीक के आरोपियों को कोर्ट का जमानत देने से इनकार

NEET पेपर लीक के आरोपियों को कोर्ट का जमानत देने से इनकार

पटना। NEET -UG परीक्षा का पेपर लीक करने मामले में गिरफ्तार किए गए 13 आरोपियों को जमानत देने से इनकार करते हुए अदालत ने अब इस मामले की सुनवाई आगामी 2 जुलाई को करने की बात कही है।

मंगलवार को पटना व्यवहार न्यायालय से कथित रूप से NEET -UG की परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 13 आरोपियों को जमानत नहीं मिल सकी है।

एडीजे-पंचम राजेंद्र कुमार सिंह की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने बताया की कथित पेपर लीक केस मामला अब सीबीआई के पास चला गया है। इसके बाद मामले की सुनवाई कर रहे एडीजे पंचम ने आदेश दिया कि आर्डर के पेपर भी इसके साथ शामिल करें। इसके बाद इस मामले की सुनवाई सीबीआई की विशेष अदालत में होगी।

सरकारी वकील की और से दी गई इस जानकारी के बाद अदालत ने आरोपियों को जमानत देने से इनकार करते हुए अब इस मामले में 2 जुलाई को अगली सुनवाई होने की तारीख निर्धारित की है। उधर कथित पेपर लीक केस के मुख्य आरोपी नालंदा के रहने वाले संजीव मुखिया की अग्रिम जमानत याचिका को लेकर भी अदालत में सुनवाई हुई।

कोर्ट ने संजीव मुखिया केस की सुनवाई करने की अगली तारीख 15 जुलाई निर्धारित की है, यानी 15 जुलाई को ही अब इस बात का पता चल पाएगा कि संजीव मुखिया जेल जाएंगे अथवा जमानत पर बाहर ही रहेंगे? फिलहाल बिहार पुलिस उसकी तलाश में ताबड़तोड़ छापा मार कार्यवाही कर रही है।

epmty
epmty
Top