दंपति ने जहर खाकर की आत्महत्या- परिजनों में कोहराम

दंपति ने जहर खाकर की आत्महत्या- परिजनों में कोहराम
  • whatsapp
  • Telegram

छपरा। बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा - वाराणसी रेलखंड पर रिविलगंज स्टेशन पर निजी बैंक के कर्मचारियों की प्रताड़ना से तंग आकर दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया कला फुटानी बाजार गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद ने एक निजी फाइनेंस कंपनी से ऋण लेकर अपनी पोती की शादी की थी। निजी फाइनेंस कंपनी का ऋण नहीं चुकाने पर उसके कर्मी उनके घर पर पहुंच कर गाली-गलौज करते थे। जिसके कारण वह पिछले चार दिन से अपनी पत्नी लालमुनि देवी के साथ घर छोड़कर गायब हो गए थे।

सूत्रों ने बताया कि शनिवार को पति-पत्नी दोनों ने रिविलगंज स्टेशन पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस मृतक के पुत्र से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top