कोरोना का वार-सीएम की पत्नी की हालत बिगड़ी
मुंबई। कोरोना से संक्रमित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे की हालत अब पहले से ज्यादा बिगड़ रही है उनको कमजोरी की शिकायत के बाद एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विदित हो कि श्रीमती ठाकरे 23 मार्च को कोरोना पॉजिटिव हुई थी जिसके बाद से वो घर पर ही क्वारंटाइन है और उनका इलाज चल रहा है। विदित हो कि श्रीमती ठाकरे को 11 मार्च को कोविड-19 की पहली खुराक दी गई थी। उसके बाद महाराष्ट्र के मंत्री और उधर ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे 20 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दोनों को होम क्वारंटाइन रखा गया था। लेकिन मंगलवार को अचानक से रश्मि ठाकरे की तबीयत बिगड़ने लगी रश्मि ठाकरे ने डॉक्टर को कहा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया जाए उनको कमजोरी की शिकायत हो रही है। हालत बिगड़ते देख डॉक्टर ने तुरंत श्रीमती ठाकरे को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।