जनप्रतिनिधियों की ज़िंदगी पर कोरोना का झपट्टा - एक और MLA की हुई मौत
लखनऊ। कोरोना का संक्रमण दिनों-दिन अपना कहर ढा रहा है। देश के बड़े-बड़े डॉक्टर ,जनप्रतिनिधि,आम जनमानस हर कोई कोरोना के कहर के आगे नहीं टिक पा रहा है। बात अगर जनप्रतिनिधि की करें तो दूसरी लहार उत्तर प्रदेश में अब तक तीन विधायक कोरोना के साए में अपना जीवन समाप्त कर चुके हैं। आज भारतीय जनता पार्टी के एक और विधायक की भी कोरोना संक्रमण की वजह से जीवन लीला समाप्त हो गई। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद की नवाबगंज सीट से बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार का आज कोरोना के चलते निधन हो गया। केसर सिंह गंगवार 18 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। शुरुआती इलाज के दौरान उनको बरेली के राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था।
आपको बता दें कि केसर सिंह गंगवार यूपी और भाजपा के उत्तर प्रदेश के तीसरे ऐसे विधायक हैं जिनका कोरोना की वजह से निधन हो चुका है। केसर सिंह गंगवार का नोएडा में इलाज चल रहा था मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। केसर सिंह गंगवार की निधन की सूचना के बाद भाजपा समेत अन्य विधायकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
केसर सिंह गंगवार से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के ही औरैया सदर विधानसभा सीट से विधायक रमेश चंद्र दिवाकर का भी कोरोना से 23 अप्रैल को निधन हो गया था। उसके बाद 25 अप्रैल को लखनऊ की पश्चिम सीट से विधायक विधायक रहे सुरेश श्रीवास्तव का भी कोरोना की वजह से ही निधन हो गया था।