कोरोना के मरीज को LED स्क्रीन पर देख सकेंगे तीमारदार

कोरोना के मरीज को LED स्क्रीन पर देख सकेंगे तीमारदार

देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया में कोरोना अस्पताल के एमसीएच विंग के मेन गेट पर भर्ती मरीजों के इलाज आदि की पारदर्शी व्यवस्था बनाये जाने को लेकर मंगलवार को एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर इस कोविड अस्पताल के मुख्य गेट के सामने ही एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। इसके माध्यम से इस अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन और तिमारदार मरीजों की दवा, इलाज आदि को इस स्क्रीन के माध्यम से देख सकें।

आशुतोष निरंजन ने कहा कि वार्डो में भर्ती मरीजों का इलाज आदि की जानकारी होना परिजनो की जिज्ञासा व उत्सुकता रहती है, इसको देखते हुए यह पारदर्शी व्यवस्था बनायी गयी, ताकि तामीरदार इस कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों के समय समय पर हो रहे दवा इलाज को देख सके। इस व्यवस्था से अब भर्ती मरीज के परिजन अपने-अपने मरीज के स्वास्थ्य, दवा, इलाज आदि की जानकारी कर सकेंगे।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top