कोरोना का निकाह में अड़ंगा-दूल्हा निकला पॉजिटिव-लौटा बैरंग

कोरोना का निकाह में अड़ंगा-दूल्हा निकला पॉजिटिव-लौटा बैरंग

पीलीभीत। दुल्हन लाने के लिए अपनी बारात लेकर निकले दूल्हे के निकाह में कोरोना वायरस ने अड़ंगा डाल दिया। बॉर्डर पर की गई जांच में दूल्हे के पॉजिटिव पाए जाने पर समूची बारात को वापिस लौटा दिया गया। कोरोना की वजह से दूल्हे को बगैर दुल्हन लिए ही 12 समेत बैरंग ही लौटना पड़ा।

दरअसल पीलीभीत के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की बारात उत्तराखंड के खटीमा के लिए रवाना हुई थी। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खटीमा जा रही बारात में तकरीबन 40 लोग ही शामिल थे। दुल्हन लेने के लिए जा रही बारात जैसे ही हल्दीघेरा बॉर्डर पर पर पहुंची तो वहां पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग की टीम बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच कर रही थी। पहले तो बारातियों ने बिना कोरोना की जांच कराये ही दूल्हे को लेकर उत्तराखंड जाने की जद्दोजहद की। लेकिन काफी देर की जद्दोजहद के बाद भी जब बात नहीं बनी तो बारात में शामिल सभी लोगों ने अपनी कोरोना की जांच कराई। इसके बाद जब दूल्हे की जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट को देखकर बारात में शामिल सभी लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। क्योंकि बॉर्डर पर की गई जांच में दूल्हा कोरोना संक्रमित पाया गया था। दूल्हे के संक्रमित मिलने के बाद समूची बारात को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा। दूल्हे के पॉजिटिव निकलने की जानकारी जब वधू पक्ष के लोगों को हुई तो वधू पक्ष के लोग भी बॉर्डर पर पहुंच गए। लेकिन पुलिस ने कोरोना संक्रमित दूल्हे को बारात समेत उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top