कोरोना का कहर-ऑक्सीजन की नही व्यवस्था-हो रही कालाबाजारी

कोरोना का कहर-ऑक्सीजन की नही व्यवस्था-हो रही कालाबाजारी

खतौली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच संक्रमित हुए लोगों का जीवन बचाने के लिए महत्वपूर्ण ऑक्सीजन आपूर्ति की नगर में कोई व्यवस्था नहीं है। चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधन मरीजों को ऑक्सीजन लाने की जिम्मेदारी सौंप रहे हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को ऑक्सीजन प्राप्ति के लिए इधर उधर धक्के खाने पड़ रहे हैं। नगर के जिम्मेदार लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नगर में ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था कराने के लिए गुहार लगाई है।

मंगलवार को नगर के जिम्मेदार नागरिकों सभासद गुरुदत्त अरोरा, पुनीत अरोरा, शिवम आहूजा, योगेंद्र कुमार और विवेक रहेजा आदि ने एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी से मुलाकात करते हुए बताया कि नगर में कोरोना महामारी के चलते ऑक्सीजन की कोई व्यवस्था नहीं है। हॉस्पिटल में ऑक्सीजन उपलब्ध है। लेकिन नगर के कई अस्पताल ऐसे हैं जो मरीजों को ऑक्सीजन लाने के लिए बोल देते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते होम आइसोलेट में रह रहे मरीजों के लिए इमरजेंसी में ऑक्सीजन की खतौली नगर में कोई व्यवस्था नहीं है। किसी मरीज को बाहर दूसरे शहर के किसी अच्छे अस्पताल ले जाना पड़े तो उसे ऑक्सीजन लेने पहले मुजफ्फरनगर जाना पड़ता है।

अर्थात खतौली के कोरोना संक्रमित मरीज जिन्हें इमरजेंसी में अगर सिलेंडर की ऑक्सीजन की जरूरत हो तो वह पहले मुजफ्फरनगर जाएंगे, फिर ऑक्सीजन लेकर आएंगे। जिसमें कम से कम 4 घंटे से 5 घंटे तो लगते ही हैं। इस दौरान मरीज का जीवन संकट में पडा रहता है। इसलिए हमारी टीम ने कुछ सिलेंडर की व्यवस्था कर खतौली नगर में निशुल्क इमरजेंसी में जरूरत पड़ने वाले लोगों को इधर उधर से ऑक्सीजन की व्यवस्था कर इस कार्य को शुरू किया और यह कार्य चल भी रहा है। अब तक 30 से ज्यादा मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन बाटी जा चुकी है यह सेवा अभी निरंतर जारी है। एसडीएम को दिये ज्ञापन में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी के समय में भी खतौली नगर में ऑक्सीजन गैस के अलावा ऑक्सीमीटर, दवाइयों व ऑक्सीजन मास्क सभी की कालाबाजारी चल रही है। जिस पर प्रशासन द्वारा खतौली नगर में कोई कार्यवाही नहीं की गई।

ज्ञापन में मांग उठाई गई है कि खतौली नगर में ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जाए। जब तक ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगता है, तब तक 50 सिलेंडर की व्यवस्था खतौली में हो। जिससे किसी भी मरीज को इमरजेंसी में खतौली में ही ऑक्सीजन गैस उपलब्ध हो जाए और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए।

एसडीएम को दिये ज्ञापन में बताया गया है कि नगर के बाजारों में ऑक्सीजन के लिए फ्लो मीटर 3000-5000 रूपये का मिल रहा है। जिसकी कीमत मात्र 500-800 है। इसलिये खतौली में उचित दामों पर फ्लो मीटर की व्यवस्था करवाई जाये।

Next Story
epmty
epmty
Top