देश में कोरोना की स्थिति चिंताजनक-पात्र कराये टीकाकरण-DM
श्रीगंगानगर। डीएम महावीर प्रसाद वर्मा ने कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कोरोना की टैस्टिंग और टीकाकरण को बढ़ाए जाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन को भी हम सभी को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें। राजस्व अधिकारियों को अन्य सभी विभागों को साथ लेकर चलना होगा। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पात्र लोगों से अपना टीकाकरण कराने का आह्वान किया। डीएम ने कोरोना से बचाव के प्रचार प्रसार और टीकाकरण बढ़ाने के लिए प्रचार वाहनों को भी रवाना किया।
मंगलवार को डीएम महावीर प्रसाद वर्मा ने जनपद में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिये अधिकारियों की बैठक बुलाई और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत द्वारा सोमवार देर रात 10 बजे से लेकर आधी रात 12 बजे तक संभागीय आयुक्तों, आईजी, कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों, आरसीएचओ, सीएमएचओ, पीएमओ और प्रख्यात डॉक्टरों के साथ राज्य में कोविड के समग्र परिदृश्य की समीक्षा करने के साथ ही टीकाकरण बढ़ाने और कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए वीसी का आयोजन किया था। जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि उनका यह प्रयास विशेष रूप से इस महामारी की रोकथाम के लिए उनकी अत्यधिक चिंता को दर्शाता है।
जहाँ तक श्रीगंगानगर जिले में स्थिति का सवाल है, यह कहा जा सकता है कि जनपद में सैंपलिंग को बढ़ाने और टीकाकरण को जबरदस्त तरीके से बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही कोविड बचाव संबंधी दिशा निर्देशों को अंतरात्मा में उतारने की आवश्यकता है। इसलिए सभी उपरोक्त उद्देश्यों को सुनिश्चित करने के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की आवश्यकता है। स्वाभाविक रूप से राजस्व अधिकारियों को अन्य सभी विभागों को साथ लेकर चलना होगा, चाहे वह चिकित्सा हो, चाहे वह स्थानीय निकाय हो, चाहे वह पंचायती राज हो। एक सकारात्मक परिणाम के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा ।
इस दौरान जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने आमजन से अपील की है कि वे बिना कारण घर से बाहर न निकलें और अनावश्यक यात्रा को टालें। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क लगाकर निकलें व पहले की तरह राज्य सरकार के निर्देशों का पूर्णतया पालन करें अन्यथा सख्ती करने के लिए प्रशासन मजबूर रहेगा। जिला प्रशासन का प्रयास है कि आमजन को कोई भी परेशानी नहीं हो। परंतु बार बार समझाने के बावजूद यदि नियमों का उल्लंघन होगा तो पुलिस चालान करेगी।
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय श्रीगंगानगर ने सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा की मंशानुसार श्रीगंगानगर जिले में रिक्शों द्वारा विभिन्न इलाकों में प्रचार प्रसार तेज कर दिया है।
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की टीम ने मंगलवार को रिक्शे रवाना किए जो कि शहर के सभी गली मौहल्लों में कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते हुए टीकाकरण को बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार करेंगे।
रिपोर्ट
पुष्पा भाटी