कोरोना का बोरिया बिस्तर बंधना शुरू-पहली बार मिले इतने केस

कोरोना का बोरिया बिस्तर बंधना शुरू-पहली बार मिले इतने केस

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए की गई लॉकडाउन और वैक्सीनेशन की नाकेबंदी से कोरोना का बोरिया बिस्तर बंधता हुआ दिखाई दे रहा है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के भीतर 4524 नए मामले मिले हैं। 5 अप्रैल के बाद से लेकर यह पहला अवसर है जब दिल्ली में 5000 से कम नए कोरोना संक्रमित मामले पाए गए हैं। कोरोना से रिकवरी दर भी तेज हुई है और 1 दिन में 10918 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।

सोमवार का दिन राजधानी दिल्लीवासियों के लिए एक तरह से खुशी का पैगाम लेकर आया। राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन और वैक्सीनेशन जैसे उपायों के माध्यम से की गई कोरोना की नाकेबंदी के प्रयास रंग लाते दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ कोरोना संक्रमण के नये मामले मिलने की रफ्तार घटी है तो दूसरी तरफ रिकवरी की रफ्तार भी तेज हुई है। नए केसों के मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों का आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा पहुंच गया है। इसके साथ ही दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी तक आ गया है। हालांकि कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का आंकड़ा महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों की तरह अभी राजधानी दिल्ली में चिंता का सबब बना हुआ है।

बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर राजधानी के 340 लोगों की जान चली गई है। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या की बात करें तो राजधानी में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या 56049ं है। दिल्ली में अभी तक कोरोना संक्रमण के तकरीबन 1400000 केस मिल चुके हैं। इनमें से कुल 1320496 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा 21846 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते कई दिनों से दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के नए मामले कम मिलने के बावजूद एहतियात बरतते हुए दिल्ली में लॉकडाउन की अवधि 24 मई तक के लिए आगे बढ़ा रखी है।

Next Story
epmty
epmty
Top