छात्रों को मिले नौकरी के प्रस्तावों पर कोरोना की काली छाया

छात्रों को मिले नौकरी के प्रस्तावों पर कोरोना की काली छाया

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में गुरू नानक देव विश्वविद्यालय के लगभग 300 छात्रों के नौकरी के प्रस्तावों पर कोरोना की काली छाया पड़ गयी है।

विश्वविद्यालय की तरफ से आज यहां जारी एक बयान के अनुसार इन छात्रों को विभिन्न प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों की तरफ से मोटे पैकेज के साथ नौकरी का प्रस्ताव मिला था। इनके सामने अब एक अजीब समस्या आ खड़ी हुई है। चूंकि उनके पास विस्तृत अंक तालिकाएं नहीं हैं क्योंकि उन्हें पिछली बार महामारी के कारण सरकार के निर्देशों पर पिछले सेमेस्टरों के औसत ग्रेड के अनुसार प्रमोट किया गया था। नौकरी का प्रस्ताव देने वाली कुछ कंपनियों को सभी सेमेस्टरों की विस्तृत अंक तालिकाएं न होने के कारण प्रत्याशी के अकादमिक प्रदर्शन के ठोस व समग्र प्रमाण के अभाव में नियुक्ति की कसौटी तय करने में मुश्किल आ रही है।

इसके अलावा ई-मेल आधारित परीक्षाओं पर भी छात्र व उनके भावी नियोक्ता संतुष्ट नहीं हैं। ई-मेल से प्रश्नावली भेजने व ई-मेल से छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने की इस प्रणाली में छात्रों के पिछले सेमेस्टरों के प्रदर्शन के मुकाबले काफी फर्क पाया गया है और कई मामलों में अच्छे छात्रों को कम अंक मिलते भी नजर आये हैं।

विश्विद्यालय के अनुसार वह कंपनियों के संपर्क में हैं और मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि जिन छात्रों को प्रस्ताव मिले हैं, उन्हें नौकरी हासिल करने में दिक्कत न हो।

विश्वविद्यालय के बयान में यह भी बताया गया है कि छात्रों के बीच एक सर्वेक्षण करवाया गया था और अधिकांश छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षाओं के पक्ष में अपनी राय दी है, जिसके बाद उन्होंने प्रदेश सरकार से इस संदर्भ में दिशानिर्देश मांगे हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार प्रदेश सरकार से दिशानिर्देश मिलने के बाद उसी अनुसार परीक्षाएं करवाई जाएंगी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top