कोरोना योद्धा ने मानी संक्रमण से हार-पुलिस विभाग में शौक व्याप्त
मेरठ। कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए कोरोना योद्धा ने इलाज के दौरान अंततः आज हार मान ली और इस दुनिया को छोड़कर चले गए। उनके दुखद निधन से पुलिस विभाग के साथ क्षेत्रीय लोगों में शोक व्याप्त हो गया है। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परम पिता परमेश्वर से उन्हें अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है।
पड़ोसी जनपद सहारनपुर के थाना फतेहपुर में तैनात एसएसआई वीरेंद्र सिंह का कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर बुधवार को दुखद निधन हो गया है। पिछले दिनों कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई देने पर एसएसआई विरेंद्र सिंह की कोरोना जांच कराई गई थी। जिसमें पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया था। लेकिन हालत बिगड़ने पर एसएसआई विरेंद्र सिंह को मेरठ के आर्यव्रत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
कई दिनों तक कोरोना संक्रमण के खिलाफ लंबी जंग लड़ते हुए जीवन पाने के लिये मौत से संघर्ष कर रहे कोरोना योद्धा ने आखिरकार आज हार मान ली और इस दुनिया को छोड़कर चले गए। सरल स्वभाव एवं व्यवहार कुशल एसएसआई वीरेंद्र सिंह के निधन की सूचना मिलते ही सहारनपुर के पुलिस विभाग और क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा क्षेत्रीय लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परमपिता परमेश्वर से उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने और परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।