कोरोना वार्ड को बना दिया पोलिंग बूथ- जमकर कटा बवाल

कोरोना वार्ड को बना दिया पोलिंग बूथ- जमकर कटा बवाल

कोलकाता। देशभर में चल रही है कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव को लेकर देशभर में पहले से ही अंगुलियां उठ रही हैं। ऐसे हालातों के बीच कोविड-19 वार्ड को ही पोलिंग बूथ बना दिया गया। इससे गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर बवाल काटा।

दरअसल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का मतदान 8 चरणों में निर्धारित किया गया है। इतने लंबे चरण को लेकर पहले से ही सवाल उठ रहे थे। ऐसे हालातों के बीच तेजी के साथ फैली कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच विधानसभा चुनाव जारी रखने पर लोगों ने अंगुलियां उठानी शुरू कर रखी है। हद तो उस समय हो गई जब चुनाव कराने की चाह में कोविड-19 वार्ड को ही बिना कुछ सोचे समझे पोलिंग बूथ बना डाला। कोविड-19 वार्ड को पोलिंग बूथ बनाने से गुस्साए इंदिरा कॉलोनी के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बवाल काटा। प्रदर्शनकारी लोगों का कहना था कि कोविड-19 वार्ड को पोलिंग बूथ बनाए जाने से उनके कोरोना संक्रमित होने का खतरा है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा हम अपना वोट नहीं डाल सकते। क्योंकि पोलिंग बूथ पूरी तरह से असुरक्षित है। हमें नहीं पता कि उस जगह को सैनिटाइज किया किया गया है या नहीं? हम अंदर नहीं जाएंगे। हमारे ऊपर भी परिवार की जिम्मेदारी है। सरकार कोविड-19 के नियमों को लेकर विभिन्न मंचों पर खूब भाषण दे रही है। लेकिन हमारे से ऐसे स्थानों पर मतदान करवा रही है जहां पहले से ही कोरोना का खतना बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने विरोध में कई घंटे तक सड़क को बाधित करके रखा। प्रदर्शन बढ़ता हुआ देख प्रशासन ने भूत पोलिंग बूथ को सैनिटाइज कराते हुए गुस्साये लोगों को शांत किया।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना संक्रमण के 10784 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के कारण इस दौरान 58 मरीजों की जान चली गई है।





Next Story
epmty
epmty
Top