कोरोना फैला रहा है अपने पांव-SSP कोरोना संक्रमित

कोरोना फैला रहा है अपने पांव-SSP कोरोना संक्रमित

बुलंदशहर। देश और प्रदेश के साथ जिले में निरंतर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण तेजी से विकराल रूप अख्तियार करता जा रहा है। रोजाना कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड मामले सामने आ रहे। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आये लोगों में अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व बुलंदशहर जेल के पांच कर्मचारी सहित 62 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इस प्रकार अब तक जिले में 6699 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद आज 14 मरीजों को उनके घर भेज दिया गया। जिले में अब 341 एक्टिव मरीज हैं।

सोमवार को सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता डॉ गौरव सक्सेना ने बताया कि मिली रिपोर्ट के अनुसार जिला जेल सहित बुलंदशहर सदर पर बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित 20 सिकंदराबाद कस्बे में 8, अनूप शहर में सात, कस्बा शिकारपुर में 6, मालागढ़ ऊंचा गांव में 55, बीवी नगर में तीन, अरनिया, पहासू, गुलावठी, लखावटी और खुर्जा में दो-दो तथा कस्बा डिबाई वैसे आना में एक-एक तथा एक नोएडा से आया व्यक्ति तथा एक कानपुर के व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए गए है।

गौरतलब है कि प्रदेश में चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ अपने पांव पसारते हुए लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। जिसे थामने के लिये शासन प्रशासन को रात्रि कफ्र्यू और साप्ताहिक बंदी सख्ताई के साथ लागू करने जैसे कठोर कदम उठाने पड रहे है। उधर इतना सब होने के बावजूद लोग दो गज दूरी और मास्क है जरूरी जैसे साधारण से उपायों पर भी अमल करने से बच रहे है। यही कारण है कि कोरोना को तेजी के साथ देश प्रदेश और जिले में अपने पांव पसारने का मौका मिल रहा है।



Next Story
epmty
epmty
Top