कारागार में पसारे कोरोना ने पांव-10 कैदी मिले संक्रमित

कारागार में पसारे कोरोना ने पांव-10 कैदी मिले संक्रमित

कानपुर। कोरोना संक्रमण की जांच में लगभग एक दर्जन कैदी कोरोना से पीड़ित पाए गए। जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। एहतियाती कदम उठाते हुए तुरंत ही संक्रमित मिले कैदियों को अन्य बंदियों से अलग करते हुए उनका उपचार शुरू कर दिया गया।

जिला कारागार में बुधवार को कोरोना के लक्षण मिलने पर 10 कैदियों की चिकित्सकों द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जिनमें संक्रमण पाए जाने से कारागार प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है संक्रमित मिले सभी कैदी अस्थाई जेल से कानपुर के मुख्य कारागार में हाल ही में स्थानांतरित किए गए थे। इन कैदियों में एक महिला तथा 9 पुरुष कैदी हैं।

कारागार में 10 कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया। संक्रमित मिले सभी कैदियों को कारागार में ही बने एल्बम हॉस्पिटल में स्थानांतरित करते हुए उनका उपचार शुरू कर दिया गया। जेल प्रशासन का साफ तौर पर कहना है कि सभी कैदी एंसिप्टोमेटिक कोरोना वायरस से पीडित है। जेल प्रशासन का कहना है कि सभी संक्रमितों को अन्य कैदियों से अलग रखा गया है। इस समय कानपुर कारागार में 2700 से ज्यादा कैदी हैं। जिनकी मध्यांतर में नियमित रूप से कोरोना की जांच की जाती है। जेल में कोरोना का फैलाव ना हो, इसलिए चिकित्सकों की टीम पैरामेडिकल स्टाफ के साथ पूरी तरह से मुस्तैद है।














Next Story
epmty
epmty
Top