गंगाराम के बाद अब कोरोना का एम्स की तरफ रुख, 35 चिकित्सक पॉजिटिव

गंगाराम के बाद अब कोरोना का एम्स की तरफ रुख, 35 चिकित्सक पॉजिटिव

नई दिल्ली। देशभर में तेजी के साथ फूट रहे कोरोना बम के धमाके अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के भीतर तक पहुंच गए है। टेस्टिंग के दौरान एम्स में 35 डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए सभी चिकित्सक कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके थे। एम्स से पहले बृहस्पतिवार को राजधानी के सर गंगाराम अस्पताल पर धावा बोलते हुए कोरोना ने 35 चिकित्सकों को संक्रमित कर दिया था। अस्पताल में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद सीएम केजरीवाल ने हालात पर चर्चा करने के लिए आज अस्पताल के चेयरमैन डॉ डीएस राणा को बैठक के लिए बुलाया है।

कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ जगह-जगह अपने पांव पसार रहा है। बृहस्पतिवार को राजधानी के सर गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टरों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद शुक्रवार को राजधानी के एम्स अस्पताल के 35 चिकित्सक पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित मिले सभी चिकित्सक कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक नियमानुसार ले चुके हैं। दिल्ली एम्स में ऑफलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन बंद करने के बाद अब पहले से ही निर्धारित ऑपरेशन भी रोक दिए गये हैं ।केवल आपातकालीन स्थिति के दौरान ही मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा। बीते वर्ष चली कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान भी एम्स प्रशासन की ओर से ऐसा ही किया गया था। जब देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे।



Next Story
epmty
epmty
Top