यूपी में फिर कोरोना की दस्तक- महिला के पॉजिटिव मिलने से हड़कंप
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक देते हुए महिला को अपनी चपेट में लेकर चारों तरफ हड़कंप मचा दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब कोरोना संक्रमित पाई गई महिला के परिवार के अन्य सदस्यों तथा उसके संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच की तैयारी हो रही है। शुक्रवार को सोनभद्र में तकरीबन ढाई महीने बाद एक बार फिर से दुद्धी ब्लाक में रहने वाली महिला कोरोना पॉजिटिव होना पाई गई है। पति के साथ मिलकर दुकान का संचालन करने वाली महिला पिछले काफी दिनों से सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित चल रही थी।
बृहस्पतिवार को दुद्धी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने के लिए गई महिला की हालत संदिग्ध दिखाई देने पर चिकित्सकों द्वारा उसका एंटीजन टेस्ट कराया गया। आज शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया। कोरोना संक्रमित होना पाई महिला को क्वारंटीन कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब महिला के परिवार के अन्य सदस्यों तथा पिछले दिनों उसके संपर्क में आए लोगों की कोरोना की जांच करने की तैयारी में जुट गया है।
उल्लेखनीय है कि इसी साल की 21 जून को ओबरा में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की गई थी। लेकिन राहत की बात यह रही थी कि उसके संपर्क में आए सभी लोग नेगेटिव होना पाए गए थे।