JEE एडवांस्ड पर पड़ी कोरोना की मार-कोविड-19 के कारण स्थगित
नई दिल्ली। युवाओं के सपनों पर लगातार कुठाराघात कर रही वैश्विक महामारी कोविड-19 ने अब जेईई एडवांस्ड परीक्षा पर अपना धावा बोलते हुए इसका स्थगन करा दिया है। कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आईआईटी में इंजीनियरिंग संकाय में प्रवेश के लिए प्रस्तावित संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
बुधवार को जेईई एडवांस्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आगामी 3 जुलाई 2021 को युवाओं के इंजीनियर बनने के सुनहरे सपनों को पूरा करने वाली आईआईटी में इंजीनियरिंग संकाय में प्रवेश के लिए प्रस्तावित संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2021 स्थगित कर दी गई है। कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्थगित की गई प्रवेश परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा अगले दिनों में उपयुक्त समय पर की जाएगी।
गौरतलब है कि जेईई मेंस में उत्तीर्ण होने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड में अपना आवेदन करने के बाद इसमें शामिल होते हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कोविड-19 की महामारी के कारण अप्रैल और मई सत्र की परीक्षा जेईई मेंस स्थगित कर दी थी। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण अभी तक सीबीएसई समेत विभिन्न राज्य बोर्डो की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाये अभी तक नही हो पाई है। इसके अलावा देश के लगभग सभी विश्वविद्यालयों की विभिन्न विषयों की परिक्षाये भी अभी तक अधर में लटकी हुई है।