कोरोना देशभर में कर रहा अपना विस्तार- 16 राज्यों तक फैला नया वेरिएंट

कोरोना देशभर में कर रहा अपना विस्तार- 16 राज्यों तक फैला नया वेरिएंट
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। कोरोना का नया वेरिएंट लगातार अपना विस्तार करते हुए देश के तकरीबन सभी राज्यों को अपनी चपेट में ले रहा है। कोविड के नए सब वेरिएंट जे एन-1 ने अभी तक देश के 16 राज्यों के भीतर अपने पांव पसार लिए हैं।

शुक्रवार को देश के 16 राज्यों में कोविड-19 के नए सब वेरिएंट जे एन 1 से संक्रमित हुए कुल मामलों की संख्या 971 पर पहुंच गई है। सबसे ज्यादा कोरोना के नए वेरिएंट के मामले महाराष्ट्र में होना पाए गए हैं, जहां 250 लोग इस नए वेरिएंट के संक्रमण की चपेट में आए हैं।

199 केस के साथ कर्नाटक दूसरे नंबर पर है। राजस्थान में 30, छत्तीसगढ़ में 25, हरियाणा में दो मध्य प्रदेश तथा उत्तराखंड में कोरोना का एक-एक मामला अभी तक सामने आया है।

यह आंकड़ा 10 नवंबर से लेकर 8 जनवरी के दौरान इकट्ठा किए गए टेस्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है।

कोविड-19 का नया सब वेरिएंट जे एन 1 अभी तक देश के 16 राज्यों के भीतर अपने पांव पसार चुका है।

Next Story
epmty
epmty
Top