कोरोना संक्रमित डिप्टी CM पीजीआई में भर्ती

लखनऊ। कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हुए उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा को तबीयत बिगड़ने पर पीजीआई में भर्ती कराया गया है। आईसीयू में भर्ती डिप्टी सीएम का सीटी स्कैन और एक्स-रे के साथ खून की जांच के नमूने भी लिए गए हैं। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
विगत दिनों मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के उपरांत डॉक्टरों की निगरानी में घर पर ही आइसोलेट था, बेहतर चिकित्सकीय आवश्यकताओं हेतु मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है।
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) April 27, 2021
मंगलवार को कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हुए डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा की तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते तुरंत ही उन्हें पीजीआई के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया। आईसीयू में भर्ती किए गए डिप्टी सीएम का सीटी स्कैन और एक्स-रे करने के साथ ही चिकित्सकों ने जांच के लिए खून के नमूने लिए। डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर बताया है कि पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। इस पर उन्होंने अपनी कोरोना की जांच कराई।
आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव बताए गए। इसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। चिकित्सकों की निगरानी में डिप्टी सीएम का इलाज चल रहा था। मंगलवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की हालत बिगड़ गई तो उनको बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया।
मुझे विश्वास है की आप सभी की शुभकामनाओं से प्रदेश में शीघ्र मा० मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के सबल नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग जीता जा सकेगा तथा ईश्वर की अनुकम्पा से मैं स्वस्थ होकर पुनः दोगुनी ऊर्जा से सम्पूर्ण प्रदेशवासियों की सेवा में तत्पर हो सकूँगा।
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) April 27, 2021
डिप्टी सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मुझे विश्वास है कि आप सभी की शुभकामनाओं से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग को जीता जा सकेगा। ईश्वर की अनुकंपा के मैं जल्द ही स्वस्थ होकर पुनः दोगुनी ऊर्जा के साथ संपूर्ण देश वासियों की सेवा में तत्पर हो सकूंगा।
