शुरू हुआ कोरोना का कहर-उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान

शुरू हुआ कोरोना का कहर-उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान

लखनऊ। विदेशों से देश के भीतर आकर घुसे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर से प्रदेश व्यापी रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू लागू किए जाने का एलान कर दिया गया है। इसके अलावा विवाह शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है। मुख्यमंत्री की ओर से कोविड-19 के विस्तार को रोकने के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में हुई उच्च स्तरीय टीम-9 की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से समूचे प्रदेश में शनिवार से नाइट कर कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। 25 दिसंबर से प्रदेश व्यापी रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा। प्रत्येक दिन रात 11.00 बजे से आरंभ हुआ कोरोना कर्फ्यू सवेरे 5.00 बजे तक लागू रहेगा। इसके अलावा शादी विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इनमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है। शासन की ओर से कहा गया है कि शादी विवाह व अन्य सार्वजनिक आयोजनों में 200 लोगों से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे। आयोजनकर्ता को इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देनी होगी। व्यापारियों को भी हिदायत दी गई है कि वह बाजारों में मास्क नहीं तो सामान नहीं के संदेश के साथ खुद भी इसका पालन करते हुए दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी इस बाबत सजग करें। उन्होंने कहा है कि कोई भी दुकानदार मास्क के बिना दुकान पर आने वाले व्यक्ति को सामान नहीं दे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सड़कों एवं बाजारों में हर किसी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया जाए। इसकी देखरेख के लिए पुलिस बल लगातार गश्त करें और पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।




Next Story
epmty
epmty
Top