जेल में कोरोना का विस्फोट- 47 लोग संक्रमित- 40 महिलाएं शामिल

जेल में कोरोना का विस्फोट- 47 लोग संक्रमित- 40 महिलाएं शामिल

नई दिल्ली। लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा कोरोना संक्रमण कारागार के भीतर तक पहुंच गया है। पंजाब के पटियाला में नाभा ओपन जेल में निरूद्ध 40 महिलाएं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। कारागार में संक्रमित पाए जाने वाले कैदियों की संख्या 47 हो गई है। संक्रमित मिले सभी कैदियों को अब एक जेल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। जिन कैदियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, स्वास्थ्य विभाग जल्दी ही उनका टीकाकरण शुरू करेगा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 2914 ताजा मामले सामने आए हैं। जिनमें 59 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 234602 हो गए हैं। जालंधर में सोमवार को सबसे ज्यादा 13 मौतें हुई है। इसके बाद लुधियाना में 11 और होशियारपुर में 10 लोगों की जान कोरोना का संक्रमण ले उडा है। अमृतसर में 357 लुधियाना में 343 पटियाला में 290 और मोहाली में 286 के बाद जालंधर में सबसे अधिक 360 मामले दर्ज किए गए हैं। गौरतलब है कि होली के मौके पर कोरोना वायरस के संक्रमण से देश को मामूली की राहत मिली है। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण के 56211 नए मामले मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना का कुल आंकड़ा अब 12,095,855 तक पहुंच गया है। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 5,40,720 हो गई है। सोमवार को देश भर में एक्टिव केसों के आंकड़े में 18,912 का इजाफा हुआ है। सोमवार को कोरोना के चलते 271 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश भर में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1,62,114 हो गया है।

अब तक देश में 11,393,021 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से बाहर आ चुके हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना के 68 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top