कोरोना विस्फोट- 65 प्रोफेसर-छात्र मिले संक्रमित

कोरोना विस्फोट- 65 प्रोफेसर-छात्र मिले संक्रमित

अहमदाबाद। कोरोना वायरस संक्रमण की नई लहर राज्य के दो प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएम अहमदाबाद और आईआईटी गांधीनगर बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। दोनों ही संस्थानों में सक्रिय मामलों की संख्या दोहरे अंकों में जा पहुंची है।

भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए मरीजों की संख्या 40 तक जा पहुंची है। जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर में 25 मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। आईआईएम गांधीनगर ने एक बयान में कहा है कि 12 मार्च तक इक्का-दुक्का मामलों को छोड़कर आईआईएम अहमदाबाद का परिसर लगभग कोविड-19 से पूरी तरह मुक्त था। लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे संक्रमित विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने लगी है। हालांकि कई छात्रों में संक्रमण के लक्षण नहीं है संक्रमण के शुरुआती पांच मामले बीपी 12 व 13 मार्च को सामने आए थे। उप स्वास्थ्य अधिकारी मेहुल आचार्य ने बताया कि संस्थान में की गई जांच के दौरान 22 छात्र-छात्राएं और एक प्रोफेसर संक्रमित पाए गए थे। इन्हें एकांतवास में रखा गया है। बाद में की गई जांच में 17 अन्य व्यक्ति संक्रमित पाए गए।

आईआईएम अहमदाबाद ने एक बयान में कहा है कि संक्रमित पाए गए छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं दी गई है। आईआईएम अहमदाबाद सभी छात्र-छात्राओं और संस्थान में रहने वाले लोगों की निशुल्क जांच करा रहा है और नए मामलों के मद्देनजर जांच की गति तेज कर दी गई है। गांधीनगर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में भी संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों के भीतर 25 छात्र-छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें पृथकवास में रखा गया है और चिकित्सा टीम उनका पूरा ध्यान रख रही है।





Next Story
epmty
epmty
Top