मेडिकल काॅलेज में घुसा कोरोना- कक्षाएं सस्पेंड
अमृतसर। कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं दे रहा है। अब मेडिकल काॅलेज को कोरोना ने अपना शिकार बनाया है। इसके चलते काॅलेज प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। आनन-फानन में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की कक्षाएं सस्पैंड कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार अमृतसर के गवर्नमेंट मेडिकल काॅलेज के कुछ छात्र राजस्थान में घूमने के लिए गये थे। कुछ दिनों पहले ही वहां से वे पिकनिक मनाकर लौटे थे। उक्त छात्रों के लौटने के बाद अब तक काॅलेज में 20 छात्र कोरोना पाॅजिटिव पाये जा चुके हैं। काॅलेज प्रशासन ने छात्रों को पिकनिक पर जाने के लिए मना किया था, लेकिन वे नहीं माने। इसके चलते उक्त छात्रों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की कक्षाओं को संस्पैंड कर दिया गया है। कोरोनों के बढ़ते मामलों के कारण काॅलेज में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
Next Story
epmty
epmty