कर रहे थे कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन- 5000 पर जुर्माना, 869 गिरफ्तार
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए लागू कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने 5000 लोगों से जुर्माना वसूला है तथा 869 लोगों को गिरफ्तार सैकड़ों वाहनों को जब्त किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उलेमाओं तथा धर्म गुरुओं द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जारी निर्देशों के पालन की अपील की अनदेखी कर लोग अभी भी सड़कों पर उतर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गत एक सप्ताह के दौरान कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन के मामले में पांच हजार लोगों से जुर्माना वसूला गया है तथा 869 को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस दौरान सैकड़ों वाहनों को भी जब्त किया गया है।
प्रदेश में कोविड-19 के कारण सोमवार को 73 लोगों की मृत्यु हुयी, जिनमें 54 जम्मू क्षेत्र के तथा 19 कश्मीर क्षेत्र के शामिल हैं। यह संख्या महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में इस जानलेवा विषाणु के कारण हुयी सर्वाधिक है। वहीं प्रदेश में इस संक्रमण के 3,344 नए मामले दर्ज किये गये हैं।
प्रदेश में कोरोना प्रतिबंधों के कारण ज्यादातर लोग पिछले 20 दिनों से अपने घरों में रह रहे हैं। कोविड-19 के मद्देनजर प्रदेश में 24 मार्च से प्रतिबंध लागू है, लेकिन जहांगीर चौक सहित पुराने श्रीनगर के कुछ क्षेत्रों में जाम की स्थिति देखने को मिली।
सूत्राें ने बताया कि प्रदेश में कोविड कर्फ्यू उल्लंघन मामले में 10 मई से 17 मई के बीच 5026 लोगों से 8.24 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले जा चुके हैं तथा 869 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड कर्फ्यू उल्लंघन को लेकर गत एक सप्ताह के दौरान करीब 479 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं, जबकि 129 वाहनों को जब्त किया गया है।
वार्ता