कूलर कारोबारी के यहां पड़ा छापा- पकड़ी गई जीएसटी की चोरी

कूलर कारोबारी के यहां पड़ा छापा- पकड़ी गई जीएसटी की चोरी

मुजफ्फरनगर। कूलर कारोबारी के यहां पड़े छापे में भारी जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। कारोबारी बगैर ई वे बिल जनरेट किए फर्जी बिलों के सहारे माल की आपूर्ति कर रहा था। शुक्रवार को वाणिज्य कर विभाग की टीम ने शहर में पहुंचकर कूलर कारोबारी के यहां छापामार कार्यवाही की। शहर के बड़े कूलर कारोबारी के यहां जीएसटी का छापा पड़ते ही अन्य कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

शहर के द्वारकापुरी स्थिति कूलर कारोबारी के घर पहुंची जीएसटी की टीम ने कारोबार से जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेज अपने कब्जे में कर लिए। कागजातों की छानबीन के दौरान पता चला कि कूलर कारोबारी ई वे बिल जनरेट किए बगैर ही फर्जी ब्लॉक के सहारे माल की सप्लाई कर रहा था जिससे भारी जीएसटी की चोरी हो रही थी।

दरअसल केंद्रीय जीएसटी की टीम ने अन्य जिलों में छापामार कार्यवाही करते हुए जीएसटी की चोरी का मामला पकड़ा था। इसमें मुजफ्फरनगर के कारोबारियों के भी कुछ बिल पकड़े गए थे। जिनकी जांच में बिल संदिग्ध दिखाई दिए थे। इसी के आधार पर मेरठ की एक टीम सीधे मुजफ्फरनगर पहुंची और कूलर कारोबारी के द्वारकापुरी स्थित घर पर छापा मारा। केंद्रीय जीएसटी विभाग के उपायुक्त राजेश मल्होत्रा का कहना है कि विभागीय टीम अपने वर्कआउट पर मुजफ्फरनगर आई थी, स्थानीय अधिकारियों से कोई मदद नहीं हासिल की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top