सिख धर्म गुरु के RSS कार्यक्रम में जाने पर विवाद- माफी मांग कर....
कुरुक्षेत्र। सिख धर्म गुरु के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में जाने पर विवाद हो गया है, सिख पंथ के कुछ लोगों द्वारा इस पर सवाल उठाए जाने के बाद गुरुद्वारा उदासीन ब्रह्म अखाड़ा साहिब के बाबा गुरविंदर सिंह को माफी मांग कर मामला शांत कराना पड़ा है।
दरअसल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्वर्ण मंदिर के भीतर गुजरात की एक महिला द्वारा योगासन किए गए थे। इसे लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एतराज जताते हुए इस बाबत महिला के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया था। इस मामले में महिला द्वारा माफी मांग ली गई थी।
अब हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सिख धर्म के एक गुरु के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर विवाद हो गया है। धर्मगुरु की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद कुछ सिख पंथ के कुछ लोगों द्वारा इस पर सवाल उठाए जाने लगे थे। इसी के चलते कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा उदासीन ब्रह्म अखाड़ा साहिब के बाबा गुरविंदर सिंह को माफी मांगनी पड़ी है।
अकाल तख्त के जत्थेदार को लिखी गई चिट्ठी में बाबा गुरविंदर सिंह ने कहा है कि अज्ञानता की वजह से मेरे से गलती हुई है, मैं हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित किए गए स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित किया गया है। मौके पर पहुंचने के बाद मुझे इस बात का पता चला कि यह आरएसएस का कार्यक्रम है मेरा आर एस एस से कोई रिश्ता नहीं है और भविष्य में कभी ऐसी गलती नहीं करूंगा।