श्रीराम सेना का विवादित ऑफर- मुस्लिम लड़कियों के साथ शादी पर नौकरी!
नई दिल्ली। शिवाजी महाराज की जयंती पर कर्नाटक में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान श्री राम सेना के मुखिया प्रमोद मुतालिक ने एक विवादित ऑफर देते हुए कहा है कि हिंदू युवक लव जेहाद को रोकने के लिए मुस्लिम लड़कियों के साथ प्यार करें और उनसे शादी रचाये। ऐसा करने वाले युवाओं को नौकरी और सुरक्षा की जिम्मेदारी श्रीराम सेना उठाएगी।
सोमवार को कर्नाटक में शिवाजी महाराज की जयंती पर आयोजित किए गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने एक विवादित ऑफर देते हुए कहा है कि लव जेहाद को रोकने के लिए हिंदू युवक मुस्लिम लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फसाकर उनके साथ शादी करें। ऐसा करने वाले युवाओं की नौकरी और सुरक्षा की जिम्मेदारी का भार खुद श्रीराम सेना उठाएगी। सोमवार को प्रमोद मुतालिक के इस विवादित ऑफर का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में प्रमोद मुतालिक कन्नड़ भाषा में कह रहे हैं कि हमारी लड़कियों को थकते हुए लव जिहाद को अंजाम दिया जा रहा है। अगर वह हमारी एक लड़की के साथ शादी करते हैं तो हिंदू युवक उनकी 10 लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनके साथ शादी करें ऐसा करने वाले युवाओं की नौकरी और सुरक्षा की जिम्मेदारी का भार श्रीराम सेना खुद उठाएगी। उन्होंने कहा है कि हमारी परंपराओं में अपनी रक्षा के लिए हर किसी के घर तलवार होना जरूरी है। अगर पुलिस पूछे तो कहना कि मां दुर्गा के हाथ में भी तलवार है।