मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व ऊर्जा मंत्री के करीबी ठेकेदार का मर्डर

मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व ऊर्जा मंत्री के करीबी ठेकेदार का मर्डर

हाथरस। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय के गरीबी ठेकेदार का गोलियों से भूनकर उस समय मर्डर कर दिया गया जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर से निकले थे। हमलावरों ने ठेकेदार की मौत सुनिश्चित करने के लिए गोली मारने के बाद उसके सिर पर दनादन पत्थर भी बरसाए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वाड टीम के साथ आरोपियों तक पहुंचाने के प्रयास कर रही है।

शुक्रवार को कोतवाली सदर के गणेश सिटी कॉलोनी के रहने वाले जिला पंचायत के ठेकेदार मुनेंद्र उपाध्याय रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक करने के लिए घर से पैदल ही पॉलिटेक्निक में टहलने के लिए निकले थे।

घर से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर एफसीआई के गोदाम के पास पहुंचे ठेकेदार को अज्ञात हमलावरों घेर लिया और उनके ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमलावरों की ओर से चलाई गई दो गोलियां ठेकेदार की छाती में जाकर लगी। इतना ही नहीं हमलावरों ने ठेकेदार की मौत सुनिश्चित करने के लिए गोली मारने के बाद उसके सिर को भी बड़े पत्थरों से प्रहार कर कुचल दिया।

दिन निकलते ही हुई मर्डर की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद कोतवाली सदर पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, एएसपी अशोक कुमार सिंह और सीओ पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।

फॉरेंसिक टीम के अलावा मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वॉड के दल में भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने वाली पुलिस हत्या की इस वारदात को लेकर कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही हमलावरों को पड़कर ठेकेदार हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top