कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड का सुपारी किलर गिरफ्तार
हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के चर्चित अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड में शामिल 25 हजार के इनामी सुपारी किलर को पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कोतवाली शहर पुलिस ने बीती देर रात 25 हजार के इनामी सुपारी किलर रामू महावत को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बीती 30 जुलाई को कोतवाली शहर क्षेत्र के सिनेमा चौराहे के निकट रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा से उनके आवास पर कोर्ट मैरिज कराने के बहाने मिलने आए शूटरों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी और बाइक से फरार हो गए थे। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले कोतवाली शहर क्षेत्र के जोगीपुर के रहने वाले शूटर नीरज और रामसेवक उर्फ लल्ला को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया था।
पुलिस ने हत्याकांड के आरोप में शूटर नीरज, रामसेवक उर्फ लल्ला व राजवीर समेत समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव वीरे व उसके तीन साथियों आदित्य भान सिंह, नृपेंद्र त्रिपाठी टीटू और शिखर गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा जिस घर में किराए पर रहा करते थे उसको सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर विगत सन 2011 में खरीदा था। आरोप है कि अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा उस घर को खाली नहीं कर रहे थे,जिसके चलते प्रॉपर्टी विवाद में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव वीरे और उसके साथियों के इशारे पर शूटरों ने हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया था।
हत्याकांड में कोतवाली शहर के जोगीपुर गांव के रहने वाले रामू महावत की पुलिस को तलाश थी उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था। देर रात कोतवाली शहर पुलिस को सूचना मिली थी कि 25 हजार का इनामी सुपारी किलर रामू महावत स्थानीय थाना क्षेत्र के सधई बेहटा बाईपास रद्देपुरवा रोड से तत्यौरा होते हुए पैदल अपने गांव जोगीपुर जा रहा है जिसके बाद पुलिस की टीम सक्रिय हुईं और पुलिस ने इसकी घेराबंदी की तो सुपारी किलर रामू महावत ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिससे रामू महावत के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।