उपभोक्ताओं को मिला वोटिंग का तोहफा- एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता

उपभोक्ताओं को मिला वोटिंग का तोहफा- एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता

नई दिल्ली। देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने उपभोक्ताओं को वोटिंग के दिन चुनावी तोहफा देते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं। कमर्शियल सिलेंडर के दामों में तकरीबन 72 रुपए तक की कमी की गई है।

शनिवार को कमर्शियल गैस का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले ही गैस सिलेंडर के दामों में कटौती का तोहफा मिला है।

देश की आयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 72 रुपए तक कम कर दिए गए हैं।

पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी की गई कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए मूल्यों की सूची के मुताबिक आज शनिवार 1 जून से देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर 69 रुपए 50 पैसे और कोलकाता में 72 रुपए तथा मुंबई में 69 रुपए 50 पैसे एवं चेन्नई में 70 रुपए 50 पैसे सस्ता दिया जा रहा है।

घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से कोई कमी या बढ़ोतरी नहीं की गई है, बल्कि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top