चढ़ते समय ट्रेन से गिरी महिला की कांस्टेबल ने दौड़कर ऐसे बचाई जान
जोधपुर। ट्रेन में चढ़ते समय फिसलकर गिरी महिला के लिए कांस्टेबल साक्षात ईश्वर बन गया। चलती ट्रेन के नीचे आने से पहले दौड़कर मौके पर पहुंचे कांस्टेबल ने बाल खींचकर महिला को प्लेटफार्म पर पहुंचाया। वायरल हो रहे फुटेज को देखकर अब लोग कांस्टेबल की मुक्त कंठ से सराहना कर रहे हैं।
दरअसल जोधपुर जंक्शन स्थित रेलवे स्टेशन पर 45 वर्षीय महिला संतोष अपने पति सत्यनारायण के साथ कहीं जाने के लिए ट्रेन में चढ रही थी। दोनों एक साथ जिस समय ट्रेन में चढ रहे थे तो अचानक से रेलगाड़ी चल पड़ी।
उस समय महिला का एक पर ट्रेन की सीढ़ियों पर था। इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह धड़ाम से नीचे गिर गई। इस नजारे को स्टेशन पर मौजूद कांस्टेबल सत्य प्रकाश ने जब देखा कि महिला को ट्रेन के नीचे जा रही है तो उसने तुरंत दौड़ लगा दी और रेलगाड़ी के नीचे की तरफ जा रही महिला के बाल खींचते हुए उसे प्लेटफार्म पर ले आया।
यह सब कुछ इतनी जल्दी में हुआ कि किसी को भी पता नहीं चला। थोड़ी देर और हो जाती तो निश्चित रूप से महिला की जान चली जाती। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए इस मामले की वीडियो फुटेज देखकर अब लोग कांस्टेबल की मुक्त कंठ से सराहना कर रहे हैं।