ड्यूटी पर तैनात सिपाही की चली गई जान- मौत ने 20 मीटर तक घसीटा

ड्यूटी पर तैनात सिपाही की चली गई जान- मौत ने 20 मीटर तक घसीटा

मेरठ। ड्यूटी पर तैनात सिपाही को तेज रफ्तार के साथ दौड़ती हुई आ रही रोडवेज बस ने कुचल दिया। टक्कर मारने वाली रोडवेज बस सिपाही को बाइक समेत तकरीबन 20 मीटर तक सड़क पर अपने साथ घसीटते हुए ले गई। गंभीर रूप से घायल हुए सिपाही को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मृतक सिपाही के परिजनों को उसकी मौत की जानकारी दे दी है।


रविवार को पल्लवपुरम थाने पर 5 महीने पहले स्थानांतरित होकर आया सिपाही धर्मेंद्र सवेरे के समय ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान वह अपनी बाइक पर सवार होकर किसी कामकाज के लिए फेस वन की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही रोडवेज बस ने सिपाही की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सिपाही बस के पहिए के नीचे आ गया। बस का ड्राइवर नीचे फंसे सिपाही को तकरीबन 20 मीटर तक सड़क पर ही घसीटता रहा। जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया।


राहगीरों ने शोर मचाते हुए सड़क पर दौड़ रही बस को रुकवाया। बस के नीचे से निकालकर सिपाही को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद सिपाही को मृत घोषित कर दिया । इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अफसरों ने मृतक सिपाही के परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दी है। पता चल रहा है कि हादसे का शिकार हुआ सिपाही धर्मेंद्र स्पोर्ट कोटे से सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था और आगे की पढ़ाई करते हुए दरोगा की तैयारी कर रहा था। बाइक चलाने के दौरान धर्मेंद्र ने हेलमेट पहन रखा था लेकिन साइड लगने के दौरान बस का पहिया सिपाही की छाती के ऊपर चढ़ गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top