ट्रेन पलटाने की साजिश- दो मदरसों में यूपी एटीएस की छापेमारी

ट्रेन पलटाने की साजिश- दो मदरसों में यूपी एटीएस की छापेमारी

कौशांबी। कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश के मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा कौशांबी में दो मदरसों पर की गई छापामार कार्यवाही से चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है। एटीएस की छापामार कार्यवाही को लेकर पुलिस के अफसर कोई बात कहने से बच रहे हैं।

बुधवार को उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश के मामले को लेकर दो मदरसों में छापा मार कार्यवाही की गई है। टीम को आशंका है कि प्रतिबंधित किए गए संगठन पीएफआई से जुड़े दो लोग मदरसों में पहचान छुपा कर रह रहे हैं जो नेपाल के रहने वाले हैं।

जानकारी मिल रही है कि छापामार कार्यवाही के दौरान फिलहाल यूपी एटीएस की टीम को मौके पर कोई हाथ नहीं लग सका है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है और जिले के पुलिस अफसर इस बाबत कुछ भी बात करने से बच रहे हैं।

यूपी एटीएस की छापामार कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि मुझे फिलहाल छापे की बाबत कोई जानकारी नहीं है और जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम करती है।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह बात जरूरी नहीं है कि सरकारी एजेंसियां जिस जनपद में किसी मामले को लेकर छापामार कार्रवाई कर रही हो उस कार्यवाही की बाबत वह पुलिस को सूचना दें।

Next Story
epmty
epmty
Top