रेल पलटने की साजिश- ट्रैक पर सीमेंट की बेंच वे रेल पटरी टुकड़ा
बरेली। असामाजिक एवं देश विरोधी तत्वों ने एक बार फिर से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए खतरनाक साजिश रच डाली। मालगाड़ी को ट्रैक से उतारने की कोशिश में ट्रैक पर सीमेंट की बेंच एवं लोहे की रेल की पटरी का टुकड़ा रख दिया गया। लोको पायलट ने खतरे को भांपते हुए ट्रेन को रोक दिया।
बरेली- टनकपुर रेलवे ट्रैक पर बड़ी साजिश रचते हुए देश विरोधी तत्वों ने इज्जत नगर रेल मंडल के दिबनापुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर सीमेंट की बेंच और तकरीबन 1 मीटर 25 सेंटीमीटर लंबाई का रेल की पटरी का टुकड़ा रख दिया।
माल लादकर आ रहे मालगाड़ी के लोको पायलट ने जब यह मामला देखा तो उसने खतरे को दूर से भांपते हुए मालगाड़ी के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते मालगाड़ी रुक गई, लेकिन इंजन में खराबी आ गई।
इस तरह से एक बड़ा हादसा होने से तो बच गया है लेकिन इस मामले के बाद रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। रेलवे ट्रैक पर सीमेंट की बैंच और रेल की लोहे की पटरी रखना एक बड़ी साजिश की और इशारा कर रही है। अगर पायलट ने समय रहते ट्रेन को रोक नहीं होता तो निश्चित रूप से एक बड़ा हादसा हो जाता।