चकबंदी लेखपाल लाखों की रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार- मचा हड़कंप

चकबंदी लेखपाल लाखों की रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार- मचा हड़कंप

आजमगढ़। चक सही करने के नाम पर 100000 रुपए की रिश्वत वसूल कर रहे भ्रष्टाचारी चकबंदी लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम द्वारा रंगे हाथ अरेस्ट किया गया है। चकबंदी पटवारी की भ्रष्टाचार के सिलसिले में अरेस्टिंग होने से अब लेनदेन में विश्वास रखकर पब्लिक के काम करने वाले अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल आजमगढ़ जनपद के कोतवाली क्षेत्र की हीरापटटी मोहल्ले में रहने वाले अब्दुल्ला इम्तियाज ने चकबंदी लेखपाल अरविंद कुमार यादव से चकबंदी में चक सही करने की बात की थी।

आरोप है कि चकबंदी लेखपाल अरविंद कुमार यादव की ओर पीड़ित अब्दुल्ला इम्तियाज से चक सही करने की आवाज में 1 लाख रुपए रिश्वत की डिमांड की गई। आरोपी चकबंदी लेखपाल द्वारा रिश्वत की डिमांड करने के मामले को लेकर पीड़ित एंटी करप्शन टीम के पास पहुंच गया।

पीड़ित की शिकायत पर योजनाबद्ध तरीके से प्लान बनाकर पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने अब्दुल्ला इम्तियाज को आरोपी लेखपाल को पैसे देने के लिए भेजा। एंटी करप्शन की टीम ने पहले से ही नोटों पर केमिकल लगा दिया था।

जैसे ही आरोपी लेखपाल ने पीड़ित किसान से पैसे लिए उसी समय फील्डिंग सजाये बैठी एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी मिल रही है कि एंटी करप्शन की टीम द्वारा इससे पहले भी जिले में राजस्व एवं शिक्षा विभाग के कई कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

epmty
epmty
Top