MLC चुनाव में में क्रॉस वोटिंग करने वाले गद्दारों की कांग्रेस लेगी खबर

MLC चुनाव में में क्रॉस वोटिंग करने वाले गद्दारों की कांग्रेस लेगी खबर

मुंबई। विधान परिषद की 11 सीटों के लिए हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायकों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि पार्टी के गद्दारों की खबर ली जाएगी, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा परिषद की 11 सीटों के चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को लेकर कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि 11 सीटों पर हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के गद्दारों की पहचान कर ली गई है और इन गद्दारों को अब इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि 2 साल पहले भी ऐसे ही जयचंदों ने विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस नेता चंद्रकांत हंडोरे की हार सुनिश्चित की थी। पटोले ने किसी का नाम लिए बगैर पत्रकारों से कहा है कि इस बार एक जाल बिछाया गया और गद्दारों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा है कि पार्टी के प्रति गद्दारी करने वाले जयचंदों को ऐसी सजा दी जाएगी कि फिर कभी कोई पार्टी के साथ विश्वास घात करने की हिमाकत नहीं कर सकेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top