बोली कांग्रेस- चुनावी वादा पूरा करें CM- लाडली बहना योजना की राशि....
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेज कर चुनाव में किए गए वादे के मुताबिक लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को 3000 रुपए की राशि का भुगतान किए जाने की डिमांड उठाई है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को लिखित चिट्ठी में कहा है कि मीडिया रिपोर्ट से इस बात का पता चल रहा है कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत शुरुआत में राज्य की एक करोड़ 32 लाख महिलाओं को सरकार की ओर से प्रतिमाह आर्थिक लाभ दिया जा रहा था, लेकिन बाद में नियमों का हवाला देकर राज्य की तकरीबन 2 लाख से अधिक महिलाओं को लाभार्थियों की सूची से सरकार द्वारा हटा दिया गया है ।जिसके चलते मौजूदा समय में राज्य में तकरीबन एक करोड़ 29 लाख महिलाएं लाडली बहना के अंतर्गत लाभार्थी है।
उन्होंने कहा है कि जनकल्याणकारी योजनाएं सभी वर्ग और जनता के व्यापक हितों को ध्यान में रखकर ही सरकार द्वारा तैयार की जाती है। इस हिसाब से यदि 1 साल में 2 लाख महिलाएं अपात्र की श्रेणी में आई है तो लाभार्थियों की सूची में आने वाली महिला नई महिलाओं की संख्या भी लाखों में ही रही होगी!
उन्होंने सरकार से पूछा है कि क्या इस तरह की कोई सूची तैयार की गई है जिससे यह बात स्पष्ट हो सके की 5 मार्च 2023 के बाद से 15 जून 2024 के बीच ऐसी कितनी महिलाएं हैं जो 21 वर्ष की आयु पार कर चुकी है और मध्य प्रदेश में इनकी भौगोलिक स्थिति क्या है!
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में कहा है कि मध्य प्रदेश की लाडली बहनों से विधानसभा चुनाव के दौरान योजना की राशि बढ़ाकर 3000 रुपए का करने का वायदा किया गया था। उन्होंने सरकार से वादे को पूरा करते हुए पात्र महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए की राशि दिए जाने की डिमांड उठाई है।