महंगाई के विरोध में कांग्रेस सड़क पर-बैलगाड़ी पर बाइक-की पदयात्रा
गोरखपुर। डीजल और पेट्रोल के साथ खाद्य तेलों व अन्य आवश्यक वस्तुओं में रोजाना हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया हैं। कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी के ऊपर बाइक रखकर पदयात्रा निकाली और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लोगों का खून चूसने पर आमादा हो रही है। जिसके चलते वह महंगाई को नियंत्रित करने के बजाए उसे लगातार बढ़ावा देने में लगी हुई है।
सोमवार को जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता महंगाई के विरोध में सड़क पर उतर गए। कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय से बैलगाड़ी के ऊपर बाइक रखी और पदयात्रा निकाली। डीजल, पेट्रोल व अन्य आवश्यक वस्तुओं के बढ़ते दामों के विरोध में निकाली गई इस पदयात्रा को पुलिस ने मिशन कंपाउंड में रोकने का प्रयास किया। इससे कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत भी आ गई। कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस को छकाते हुए तीतर बितर होकर दूसरे रास्तों की तरफ से कचहरी में प्रवेश का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चारों तरफ से घेर लिया और उन्हें वहीं पर बैठा लिया। कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। कार्यकर्ता अपने हाथों में महंगाई के विरोध में विभिन्न नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध जता रहे हैं। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने दर्जनभर कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया है।